उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार देहरादून पौड़ी गढ़वाल

गौरव बर्तवाल बने उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष

संदीप बिष्ट

देहरादून।उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ की निर्विरोध निर्वाचित युवा प्रान्तीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ भवन देहरादून में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबन्ध निदेशक पेयजल निगम रणवीर सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि वित्त निदेशक जयपाल सिंह तोमर ने प्रतिभाग किया।

शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी रामकुमार द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। प्रान्तीय अध्यक्ष गौरव बर्तवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज मार्तोलिया, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, महामंत्री नवीन थापा, संयुक्त मंत्री कुशाल राणा, संगठन मंत्री दीपक गुंसाई, प्रचार एवं जन सम्पर्क मंत्री भगवती प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार, संगठन मंत्री (महिला) दीपा जोशी, सलाहकार अविनाश चन्द, संरक्षक एल०डी० भट्ट तथा सम्प्रेक्षक शल्लब मित्तल निर्विरोध निर्वाचित किए गये।

आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अभियन्ता (मु०)संजय सिंह, मुख्य महा प्रबन्धक निर्माण विंग कपिल सिंह, महा प्रबन्धक प्रशासन एस०के० बरनवाल सहित विजय खाली, जीतमणि बेलवाल, रामकुमार, सुभाष, जितेन्द्र, प्रवीण राय, आलोक, अजय, कंचन, भारती, सचिन, सी०पी०एस० रावत, योगेश, राकेश, प्रवीन, दिनेश, धर्मेन्द्र, कौशल पाण्डेय, आर०के० रोनिवाल, महेश, राजपाल, अर्चित, ललित, नवीन, तारा रावत, ज्ञानेन्द्र, मनमोहन, प्रीतम, जय प्रकाश, कुंदन, नवीन, सुमित, शुभम, नीलम, श्वेता, सुभाष, मीनाक्षी, कौशल, आभा, उजमा, सुदीप, राकेश, देवेन्द्र, शरद, कण्डारी, सुदर्शन, नरेन्द्र पाल, अदिति, शिखा, संतोष, गुरु प्रसाद, सुशील, ललित मोहन, लक्ष्मी, कोमल, अनिता, किरन, विजय बाला, सुरभि, देवेन्द्र, आशीष, आदित्य, दानिश पदम, अमन प्रार्थना, हेमन्त, आशीष, भूपेन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *