गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवम कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति ने लिया स्वर्गीय मान सिंह रावत के विचारों को विस्तार देने का निर्णय

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के करुणा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखत्ता में गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवम कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति की सभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वोदय सेवक स्वर्गीय मान सिंह रावत के विचारों को विस्तार देने का निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता गढ़वाल सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ व संचालन सचिव शूरबीर खेतवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ.बी सी शाह ने कहा कि गांधी -विनोवा की राह पर चलकर स्व. मान सिंह रावत ने विलासिता का जीवन त्याग कर फकीरी का जीवन व्यापन किया व बोक्सा जनजाति की शिक्षा के विस्तार हेतु बोक्सा विद्यालय की स्थापना की। वहीं डू समथिंग सोसाइटी के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ने गांधी – विनोवा की विरासत को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। सभा के अंत मे साहित्यांच्ल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य जनार्दन बुडाकोटी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजसेवी डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य ने बुडाकोटी के निधन को समाज की भारी हानि बताया। सभा को हंस कल्चरल सेंटर दिल्ली की शिक्षा प्रमुख अंकिता,प्रबंधक प्रशांत उप्रेती, बिजेंद्र नेगी, यशपाल बिष्ट व डॉ.गीता रावत शाह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विनय किशोर रावत, किसन सिंह रावत,करन सिंह,सुरेन्द्र सिंह, बिजेंद्र सिंह नेगी,गोविंद सिंह रावत, नेत्र सिंह रावत व मंजू रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *