उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

गढ़वाल सभा और पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वालो से साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित के प्राइड मॉल में गढ़वाल सभा और पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। गत वर्ष की अतिवृष्टि के कारण लकड़ी पड़ाव क्षेत्र से सटकर बहने वाली खोह नदी में 30 से अधिक मकान समा गए थे। जिस कारण कई प्रभावित लोग आज भी किराये के मकानों तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर है। गढ़वाल सभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी की आज के रक्षाबंधन कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य खोह नदी के तट पर बसे झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाना है। कहा की प्रत्येक वर्ष हम भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व अपने घरों में रह कर मनाते है। बहनें भाई को रक्षासूत्र बांधने जाती है। कहा की इन लोगों में भाई-बहन का रूप देखते हुए भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया। चंद्र प्रकाश शर्मा ने गढ़वाल सभा के कार्यकलापों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की गढ़वाल सभा का गठन अपनी स्थानीय बोली भाषा के संवर्धन, उत्तराखंड के लोक पर्वों को मनाने, स्थानीय गढ़वाली भाषा का घर-घर तक प्रचार प्रसार ,गरीब तथा निम्न वर्ग के व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा अपनी भाषा ,संस्कृति और लोक पर्वों का प्रचार-प्रसार स्कूली बच्चों के माध्यम से करना तथा प्रबुद्ध व्यक्तियों को कार्यक्रम में निमंत्रित कर उनके संस्मरणों को प्रत्येक उत्तराखंड वासियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है।
वहीं पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष और गढ़वाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद डंडरियाल ने पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के कार्यकलापों के विषय में जानकारी दी की समिति का उद्देश्य स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सरकारी तथा निजी स्कूलों में संवाद स्थापित करना है। स्कूलों में बालक-बालिकाओं को गुड टच ,बैड टच और आत्म सुरक्षा के गुरु सिखाना, यातायात की नियमों से अवगत कराना है। रक्षांबधन कार्यक्रम में कोटद्वार लकड़ी पड़ाव खोह नदी के तट पर बसे झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले महिला, पुरूष, बालिकाएं तथा बच्चे बड़ी संख्या में आयोजन स्थल में पहुंचे। रक्षांबधन कार्यक्रम का आगाज गढ़वाल सभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिला से राखी बँधवाकर किया। तत्पश्चात गढ़वाल सभा और पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के सभी सदस्यों को झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाली बहिनों ने रक्षासूत्र बाँधकर उनके दीर्घायु की कामना की। वहीँ पुलिस यातायात निरीक्षक कोटद्वार अनुराग कुमार, परिवहन कर अधिकारी हरीश सती ने भी रक्षासूत्र बँधवाकर सभी की रक्षा का विश्वास दिलाया। वहीं आयोजन समिति द्वारा लकड़ी पड़ाव क्षेत्र से निमंत्रित सभी महिला,पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों को धनराशि भेंट करने के पश्चात सभी को अपने हाथों से भोजन परोसा गया। आयोजन समिति द्वारा निमंत्रित लोगों को हर प्रकार की मुसीबत के समय साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाते हुए विदाई दी गई।
इस अवसर पर सी.ओ कोटद्वार वैभव सैनी, गढ़वाल सभा के संरक्षक योगेंद्र सिंह रावत, दीपक गौड़, विकास देवरानी ,राकेश मोहन ध्यानी, आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक रक्तपुरूष दलजीत सिंह, समाज सेवी प्रणिता कंडवाल “कस्तूरी”, बुध्दिबल्लभ ध्यानी, राकेश नैथानी , पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के उपाध्यक्ष अमरचंद आर्य, महासचिव ठाकुर सिंह रावत, कैलाश वर्मा , नंदन सिंह चौहान, ओम प्रकाश, समाज सेवी इंदु नौटियाल, आशा किरण नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक जनार्दन बुदाकोटी अनुपमा जोशी, रूप सिंह, सुदीप बौंठियाल, भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी से असिटेंट प्रोफेसर हर्षित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *