उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

स्वच्छता अभियान में प्रशासन से लेकर स्थानीय लोगों ने किया श्रमदान

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट इशांक राजपूत द्वारा कोटद्वार नगर निगम के सहयोग से टीमें गठित कर 6 स्पॉट ( रेलवे स्टेशन , डिग्री कॉलेज , झंडीचौड़ , कण्वाश्रम , सिंबलचौड़ , न्यायालय परिसर , तथा बुद्धा पार्क से सिद्धबली मन्दिर चयनित किये गए।


रविवार 18 जून 2023 को प्रातः 8:00 बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट इशांक राजपूत ने न्यायालय परिसर में उपस्थितों को शपथ दिलाई। राष्ट्रगान के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता गुंज्याल के मार्गदर्शन में सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। कोटद्वार शहर के चयनित स्थानों में नगर निगम कर्मचारियों ,अधिवक्ताओं , पी.एल.वी , स्कूली छात्र छात्राओं , तथा समाज सेवी संस्थाओं द्वारा स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर 7.4 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता गुंज्याल,सिविल जज जूनियर डिवीजन भावना पांडेय तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट इशांक राजपूत ने गठित स्पॉटों का निरिक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संत निरंकारी मिशन के सेवादारों , राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं तथा स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। रेलवे परिसर में चले स्वच्छता अभियान में स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी, पी.एल.वी संदीप बिष्ट “रक्त पुरष ” दलजीत सिंह, विजय माहेश्वरी , निरंकारी मिशन कोटद्वार ब्राँच मुखी धीरेन्द्र रावत , मिशन संचालक जगमोहन रावत , बीरेंद्र रमोला , प्रीतम सहित सेवादल के भाई बहिने , राष्ट्रीय सेवा योजना मंडलीय समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी , गढ़वाल मंडल समन्वयक परितोष रावत , रंजन शर्मा , मनीष मधवाल , हिमांशु द्विवेदी, युवा समाज सेवी विक्रांत भंडारी तथा अन्य चयनित स्थानों में पी.एल.वी राखी पाल , दीपक रावत , हरपाल , नगर निगम सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी ,बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत ने सहयोग किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *