18 से 20 जून तक होगा भव्य नाट्य समारोह ”तरंगम” तन्वी रंगमहोत्सव का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था तन्वी द्वारा कोटद्वार स्थित होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में संस्था की अध्यक्षा पूर्व प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा में जानकारी दी की आगामी 18 ,19 20 जून 2023 को एक भव्य नाट्य समारोह ”तरंगम” तन्वी रंगमहोत्सव का आयोजन प्रेक्षागृह (कोटद्वार ऑडिटोरियम) में किया जायेगा । जिसमे भारत वर्ष के मुम्बई , आगरा ,गुजरात ,सोलन( हिमांचल ) फिरोजाबाद , उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश ,आदि स्थानों से 14 नाट्य दल प्रतिभाग करेंगे। जानकारी दी की युवाओं को रंग मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ही 2004 में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था तन्वी को पंजीकृत करवाया गया था।
पत्रकार वार्ता में युवा कलाकार और “तन्वी “संस्था सचिव प्रदीप भास्कर ने जानकारी दी कि भव्य नाट्य समारोह ”तरंगम” तन्वी रंगमहोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में रंगमंच एवं अभिनय शैली जन जन तक पहुँचेगी।

साथ ही कहा की संस्था द्वारा 17,18,19 जून 2023 को तरगंम रंगस्थल एस्टरव्यू रिसोर्ट गुमखाल तथा तरगंम रंगस्थल कोटद्वार प्रेक्षागृह में 18 ,19,20 जून 2023 को  कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। युवा कलाकार प्रदीप भास्कर ने युवाओं से अपील की कि ”तरंगम” तन्वी रंगमहोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम का आनंद लें तथा कलाकारों का उत्साहवर्धन भी करें

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *