अमर शहीद मनदीप सिंह रावत को पूर्व सैनिकों से लेकर आम आदमी ने दी रक्तांजलि
कोटद्वार। लायंस क्लब डिग्निटी ,कोटद्वार द्वारा शहीद मनदीप सिंह रावत की पुण्य स्मृति निमित एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आदर्श इंटर कॉलेज कोटद्वार निकट (वीर बाला तीलू रौतेली चौक) में किया गया। शहीद मनदीप सिंह रावत की माता सुमा देवी एवं बहिन रिया रावत ने शहीद मनदीप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।
शहीद मनदीप को रक्तांजलि देने के लिए नगर निगम कोटद्वार तथा आस- पास के क्षेत्रों से सैनिक, पूर्व सैनिक, पुलिस जवान, दिव्यांग, वकील,पत्रकार, शिक्षक, चिकित्सक , व्यापारी , समाज सेवी से लेकर आमजन बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने पहुंचे। शहीद मनदीप के परिवार से मामा राजेंद्र सिंह पुंडीर तथा मौसी चम्पा देवी ने रक्तदान किया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 125 रक्तदानी अमर शहीद मनदीप सिंह रावत को रक्तांजलि देने पहुँचे जिसमे 95 लोगों ने सफलता पूर्वक रक्तदान कर रक्तांजलि दी। इसी दौरान रक्तदान करने पहुंचे दिव्यांग व्यक्ति अनिल रावत ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश से डॉ. जूही भाटिया , डॉ. सफना सफीर , तरुण विग्नेश , राम प्रसाद , आशीष कटोच , अनुभवी टेक्नीशियन मोहन लाल भट्ट , आजाद ,खुशीराम ने शिविर में मुख्य भूमिका निभाई। लायंस क्लब डिग्निटी के रक्तदान शिविर के प्रोजेक्ट इंचार्ज अवधेश चमोली ने पूर्व सैनिकों से लेकर आम आदमी का रक्तदान शिविर में स्वागत किया। वहीं रक्तदान सेवा में वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से सेवारत आधारशिला रक्तदान समूह संचालक “रक्तपुरुष” दलजीत सिंह ने पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्वागत किया। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिंद्रपाल सिंह रावत ने सभी पूर्व सैनिकों को संबोधित कर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
लायंस क्लब डिग्निटी के अध्यक्ष राजेश बत्रा ने कहा की क्लब जनहित में लगातार ऐसे कैंप का आयोजन करता रहेगा। वहीं क्लब के जनसंपर्क अधिकारी हुकुम सिंह नेगी ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कहा की एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है इसलिए हमें युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करना होगा।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए आधारशिला रक्तदान समूह संचालक एवं समाजसेवी रक्तपुरुष दलजीत सिंह तथा वरिष्ठ समाज सेवी गिरिराज सिंह रावत ,आदर्श इंटर कॉलेज कोटद्वार के प्रधानाचार्य मुकेश रावत , गोविन्द डंडरियाल,प्रदीप बड़ोला, शिक्षक शंकर बहादुर समाज सेवी कविता रावत , प्रणिता कंडवाल “कस्तूरी” , योगनी एवं पशु प्रेमी याशिका जखवाल , नम्रता कंडारी ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब डिग्निटी के सदस्य रोहित बत्ता , राजेश फूल , प्रशांत रस्तोगी , हुकुम सिंह नेगी , हितेश गोयल , रोबिन सिंह , डॉ. सुरेंद्र कुमार खट्टर , बृजेश अग्रवाल , भीष्म सिंह, मनु अग्रवाल , मनीष लूथरा , पुनीत कंसल , विशु अग्रवाल , डॉ. आशीष अग्रवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।