ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, बिहार से अरेस्ट हुए आरोपी

ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर की लाखों की ठगी, पुलिस ने किया आरोपियों को बिहार से अरेस्ट

पिथौरागढ़ पुलिस ने ऋषिकेश एम्स में स्टाफ नर्स के रुप में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रूपये ठगने वाले दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

 

ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन फरवरी को पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि साल 2018 में जावेद निवासी बिहार और उसके साथी कन्हैय्या भगत सिह निवासी पुर्णिमा बिहार ने उनकी बेटी को एम्स ऋषिकेश में स्टाफ नर्स के रुप में भर्ती कराने के नाम 6 लाख 25 हजार की ठगी की. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने किया आरोपियों को अरेस्ट

तहरीर मिलने के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. एसपी ने आरोपियों को गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने आरोपी जावेद, राजकुमार सिंह को टैक्निकल व मैनवल इन्पुट के आधार पर दबिश देकर बिहार से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. उक्त मामले में पुलिस अन्य आरोपी कन्हैया को पूर्व में ही झारखंड से अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है

  • Related Posts

    काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

    आरएसएस मुख्यालय से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में काफिला रुकवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गढ़ीकैंट परिसर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे, उन्होंने…

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *