फॉरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने छात्रों और शिक्षकों को सिखाए आत्महत्या से बचाव के गुर
संदीप बिष्ट
देहरादून। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए आत्महत्या से बचाव और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने कार्यशाला में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले सभी कारकों तथा परिस्तिथियों के विषय में चर्चा की डॉ. पवन शर्मा ने ऐसे आत्मघाती विचारों से बचने के लिए प्रभावी तकनीक और गुर सिखाये तथा कई मनोवैज्ञानिक प्रयोग करके प्रतिभागियों को सकारात्मक मनोदशा बनाये रखने के उपाय भी बताये।
डॉ.शर्मा ने अपने साथियों को ऐसी नकारात्मक मनोदशा से बचाने के तरीके भी सिखाये और छात्रों के कई शंकाओं का मौके पर समाधान किया। बता दें कि फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए निशुल्क परामर्श, शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है। इस अवसर पर भूमिका भट्ट, डॉ. विशाल रमोला, विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।