फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने आई टी बी पी के जवानों को सिखाये मानसिक स्वास्थ्य के गुर

संदीप बिष्ट
देहरादून। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रीण होकर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने आई टी बी पी के जवानों के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या की रोकथाम के लिए विशेष कार्यशाला का योजन किया। देहरादून स्थित मुख्यालय सीमाद्वार परिसर में आयोजित कार्यशाला में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने जवानों को मानसिक रूप से स्वस्थ और सुदृढ़ रहने के तरीके बताये। डॉ. पवन शर्मा ने आई टी बी पी के जवानों को जानकारी दी की इन तकनीकों से कोई भी व्यक्ति स्वयं को या अपने साथियों को किसी भी नकारात्मक मानसिकता से बाहर निकलने में मदद कर सकता है। डॉ. शर्मा ने जवानों को जोर देते हुए है कहा की राष्ट्रीय सुरक्षा में तैनात हर एक जवान अमूल्य है। जवानों को कार्यक्षेत्र में कई कड़ी शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में कमजोर मानसिकता कई बार निम्न स्तर का प्रदर्शन करने और आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर कर देती है। ऐसे में स्वस्थ और कुशल मानसिकता द्वारा इस प्रकार की चुनौतियों को दूर किया जा सकता है तथा ऐसी नकारात्मक परिस्थितियों से बचा जा सकता है। कहा की स्वस्थ और सकारात्मक मनोदशा किसी भी समस्या के बेहतर समाधान के लिए जरूरी है और इस दशा को बनाये रखना एक बड़ी चुनौती होती है। इसलिए ऐसे में मानव मस्तिष्क की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी और जागरूकता बहुत मददगार सिद्ध होगी।
मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रीण होकर कार्य करने के लिए संजय गुंजयाल (आई. पी.एस)आई.जी आई टी बी पी के ने डॉ. पवन शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के दौरान जवानों ने उत्साहपूर्ण प्रतिभाग करते हुए सवालों के संतोषजनक उत्तर प्राप्त किये तथा रोचक तरीके से गुर सीखे। इस अवसर पर भूमिका भट्ट, डिप्टी कमांडेंट देशरत्न, सह कमांडेंट सुमन यादव, इंस्पेक्टर सुबोध त्यागी और इंस्पेक्टर भीकम सिंह ने भी सहयोग दिया।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *