संदीप बिष्ट
देहरादून । फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी और कर्मा वेल्फेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति कार्यशाला और नशे से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) द्वारा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आये हुए प्रतिभागियों को भिन्न प्रकार के नशे के विषय तथा नशे के आदी हो चुके लोगों को नशे की लत से बचने के लिए परामर्श के साथ-साथ तकनीक सिखाई गई । मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने जानकारी दी की नशे की आदत होना कमजोर मानसिकता की निशानी है, कोई भी व्यक्ति जो कि मानसिक तौर पर कमजोर है और जीवन के प्रति काम रूचि रखने के कारण नशे की गिरफ्त में आसानी से आ सकता है। कहा कि सही परामर्श, उपचार और परिवार के सहयोग से नशे की आदत से छुटकारा जल्द ही पाया जा सकता है। कार्यशाला में डॉ. पवन शर्मा ने प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों और जिज्ञासाओं के संतोषजनक उत्तर भी दिये। नशा मुक्ति कार्यशाला में रविन्द्र सिंह, शिवाजी बनर्जी और अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…