फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने किया अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

संदीप बिष्ट
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने नि:शुल्क कार्यशाला व परामर्श शिविर का आयोजन किया।
शिविर में वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा ने प्रतिभागी पुरुषों को रोचक गतिविधियों, कार्यशाला और परामर्श के माध्यम से उनकी मानसिक चुनौतियों का सामना करने के कई प्रभावकारी तरीके बताये। कहा कि पुरुष अक्सर अपने सख्त और प्रधानता को दिखाने के लिए अपनी मानसिक चुनौतियों को नजरअंदाज कर देते हैं जो कई चुनौतियों के इकट्ठा होने के कारण उनके आत्मबल को कमजोर कर देती है और इन से हारकर कई पुरुष आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। कहा की आत्महत्या जैसे भयानक प्रयास करने वालों में पुरुषों की दर सत्तर प्रतिशत से अधिक है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी शर्मिंदगी को छोड़ कर सही समय पर पहल कर किसी पेशेवर से मदद ली जाये तो मानसिक चुनौतियों से मानसिक रोग बनने से बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में भूमिका भट्ट शर्मा, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज, सी.एस. सुनिष्ठा सिंह, रवि सिंह और शिवाजी बनर्जी ने सहयोग प्रदान किया।

  • Related Posts

    काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

    आरएसएस मुख्यालय से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में काफिला रुकवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गढ़ीकैंट परिसर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे, उन्होंने…

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *