फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने किया निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

संदीप बिष्ट
देहरादून। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने क्लेमेन्ट टाउन में आयोजित गढ कौथग मेले में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों को उपयोगी एवं प्रभावी तरीके बताये। डॉ. पवन शर्मा ने अपने सहयोगी सुनिष्ठा सिंह और शिवाजी बनर्जी के सहयोग निःशुल्क काउंसिलिंग , थैरपी तथा लोगों को मनोविकारों से छुटकारा दिलाने में मदद की।


वहीँ नेत्र चिकित्सक डॉ. चिराग बहुगुणा ने लोगों का नेत्र परीक्षण तथा उपचार किया। कार्यक्रम के अंत में मेले के आयोजनकर्ताओं ने शिविर के आयोजन और उत्कृष्ट समाज सेवाओं के लिए डॉ. पवन शर्मा और डॉ. चिराग बहुगुणा को सम्मानित किया ।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *