संदीप बिष्ट।
एकेश्वर। लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल द्वारा भूमिया डंडा ग्राम मालाई में आयोजित दो दिवसीय चौंदकोट महोत्सव के अंतिम दिवस पर कलाकारों ने लोक संस्कृति की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व राज्यमंत्री पंडित राजेंद्र अंथवाल व जिला पंचायत सदस्य सीमा रौथाण ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्नेहा रावत , आयुषी रावत , अमीषा रावत , किरण नेगी ने गणेश वंदना से किया। कार्यक्रम में मुनाल संयोजक मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र अंथवाल ने लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए लोक संस्कृति की धरोहर मुनालश्री विक्रम बिष्ट द्वारा किये जा रहे प्रयसों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में महिला मंगल दलों की महिलाओं ने पारंपरिक लोक नृत्य थड़िया, चौफूला सहित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लोक गायिका सुमा देवी तथा अपर सचिव प्रदीप रावत को सम्मानित किया गया।