हल्द्वानी में पहली बारिश ने खोली सिस्टम की पोल, सड़कों पर निरीक्षण के लिए उतरे SDM

हल्द्वानी में पहली बारिश ने ही सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है। इसके साथ ही कई जगह खेत और घर तक डूब गए हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रशासन की टीम के साथ सड़कों पर उतरकर जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा कि जेसीबी से निकासी कराकर जलभराव की समस्या को दूर किया जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से अलर्ट पर है। सभी अधिकारी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

नैनीताल में 14 सड़कें बंद
नैनीताल में पिछले 24 घण्टे में 111 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन के ट्रैक पानी भर गया है। जिसके कारण ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें भी आ रही है। बारिश के कारण नैनीताल जिले में 14 सड़कें बंद हो गई है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

रिपोर्ट-अंकुर सक्सेना

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *