
हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। गोरापड़ाव में Kia कार के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। अचानक गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से गोदाम में खड़ी तीन गाड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन के अधिकारी समेत पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।
Report by-ankur