संदीप बिष्ट
पाबौ। राजकीय महाविद्यालय पाबौ मे वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे रिजर्व बैंक इंडिया की कोऑर्डनैटर प्रियंका ने छात्र- छात्राओं को जानकारी दी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 90 वर्षों की सफलतम यात्रा पूर्ण करने के अवसर में सम्पूर्ण देश मे एक क्विज प्रतियोगितााओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। कहा कि अगले माह सम्पूर्ण देश में पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता मे प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वित्तीय इनाम की राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मुख्य वक्ता ने छात्र – छात्राओं को बीमा , साइबर क्राइम , आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ,सीआरआईएसआईएल , अटल पेंशन योजना , महिला सशक्तिकरण योजना आदि के विषय मे विस्तार जानकारी दी। वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का संचालन डॉ० गणेश चंद ने किया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ० मुकेश शाह ने महाविद्यालय की ओर से मुख्य वक्ता प्रियंका का छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने लिए आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ० तनुजा रावत, डॉ०सुनीता चौहान, डॉ० सौरभ सिंह, दीपक कुमार ,डॉ० धनेंद्र सिंह, डॉ० धर्मेन्द्र सिंह एवं कार्यालय विभाग से महेश सिंह, विजेंद्र बिष्ट, सोनी देवी एवं अनुराधा उपस्थित रहे।
Leave a Reply