सपना वर्मा
नजीबाबाद। आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने 3 माह पूर्व शासन और संबंधित विभाग को अवगत कराया था कि कोटद्वार मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1 बी पर बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड खराब होने से आम जनमानस को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा जगह-जगह गड्ढे होने के कारण जनमानस का निकलना दूभर हो गया है इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता को संबंधित लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद के अधिशासी अभियंता ने लिखित में बताया था कि एक सप्ताह में सर्विस रोड का निर्माण कर दिया जाएगा परंतु अभी तक तीन माह निकलने के बाद भी सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया गया है । इसके अलावा रायपुर मार्ग स्थित गढ़मलपुर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड के संबंध में भी विभाग द्वारा 3 माह पूर्व अवगत कराया गया था की ऐसे कार्य योजना में शामिल करने के लिए भेज दिया गया है और जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा परंतु यह कार्य अभी अभी तक शुरू नहीं हुआ है सर्विस रोड में गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण क्षेत्र के लोगों और किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त दोनों के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता ने पुन यूपी लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद को अवगत कराया है।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…