उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा राजकीय इण्टर कालेज द्वारीखाल में आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 2023-24 के प्रथम दिन प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। यह संस्कृत छात्र परीक्षा पूरे विकासखण्ड के छात्र छात्राओं के लिए राजकीय इण्टर कालेज द्वारीखाल में आयोजित की गयी। जिसमें संस्कृत नाटयम, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत समूह गान, संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत आशु भाष्णम एवं संस्कृत लोका उच्चारणम की प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।

द्वारीखाल इण्टर कालेज पंहुचने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों छात्र छात्राओं ने माल्यार्पण एवं बैच अलंकृत कर प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रमुख राणा ने कहा कि हिन्दी के बाद संस्कृत दूसरी भाषा है। मुझे पहली बार ऐसे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं सभी गुरूजनों एवं आयोजकों का धन्यवाद करता हूँ। हमेे अपने पौराणिक मान्यताओं के अधार पर संस्कृत भाषा को बढावा देना चाहिए।

सारे वेद पुराण उपनिषद संस्कृत भाषा मे है। आज विश्व के वैज्ञानिक भी भारत के वेद पुराणों का अध्ययन कर उनको अपनी भाषा में अनुवाद कर रहे हैं। हमारे पूर्व खगोलशास्त्रियों ने जो गणना कई हजारों साल पहले की थी वो सटीक है। वैज्ञानिकों ने जो चन्द्रयान चन्द्रमां पर भेजा है उसका नाम शिवशक्ति रखा है मैं सभी इसरो के वैज्ञानिकों का भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

मैं यहां पर प्रतियोगिता में प्रतिभा करने आये सभी गुरूजनों एवं छात्र छात्राओं एवं आयोजको का धन्यवाद करता हूँ। मेरा सभी से आग्रह है कि आप सभी संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करें छात्र छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख राणा द्वारा सभी छात्र छात्राओं अध्यापकों एवं पूरे स्टाफ को अपनी ओर से एक-एक पेन भेट की।खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता द्वारीखाल के खण्ड संयोजक शतंजय नैथानी ने मुख्य अतिथि महेंद्र राणा का मंच पर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया उसके पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया ।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य अतिथि महेंद्र राणा एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने खण्ड संयोजक श्री शतंजय नैथानी और आयोजकों की प्रशंसा की। अंत मे श्री शतंजय नैथानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन ंिसह, ब्लांक मंत्री राजकीय शिक्षक संघ संजय सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रतन सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव जुयाल, धर्मेन्द्र बिष्ट छात्र छात्राएं अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद विनोद भारद्वज ने किया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *