कोटद्वार। द्वारीखाल विकास खंड के अंतर्गत बांघाट -सतपुली मार्ग पर स्थित चमोलीसैंण के पुराने पेयजल स्रोत का प्रोत्साहन राशि योजना के तहत सौन्दर्यकरण कर दिया गया है। आज ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने एक कार्यक्रम में इस पेयजल स्रोत का लोकार्पण किया। इस जल स्रोत के रखरखाव व साफ सफाई की जिम्मेदारी अब ग्राम पंचायत की होगी।
आज बुधवार को चमोलीसैंण में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने पूजा अर्चना के बाद रिबन काट कर नवनिर्मित पेयजल स्रोत का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पहुॅचने पर प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा का स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख राणा ने कहा कि मेरा प्रयास हमेशा क्षेत्र में कुछ नया करने का होता है। मैं जब भी चमोलीसैण से गुजरता था तो इस पेयजल के सौन्दर्यकरण करने की सोचता था। मैंने ब्लाक मुख्यालय द्वारीखाल द्वारा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 2 लाख की लागत से इस पेयजल स्रोत का सौन्दर्यकरण करवाया। उन्होंने कहा कि यह कार्य योजना खंड विकास के अधिकारियों व ग्रामीणों के सहयोग से निर्धारित समय से पहले ही तैयार कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दी गयी है। ग्राम पंचायत ही इस पेयजल स्रोत का रखरखाव करेगी।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, ग्राम प्रधान चमोलीसैण मीना देवी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल केष्टवाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पुष्कर सिह चौहान, एडीओ पंचायत जयदीप सिंह, जेई मनरेगा चन्द्रमोहन सिह, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, ग्राम प्रधान ओडल बड़ा कुसुम लता, प्रधान शीला महेंद्र काला सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।