नाबालिग समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, 23.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने कौड़िया स्थित दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के पास चैकिंग के दौरान नाबालिग सहित तीन नशा तस्करों से 23.09 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत दो लाख तीस हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान शुभम भण्डारी पुत्र स्व. राजा भण्डारी, झूलाबस्ती कोटद्वार से 10.36 ग्राम, हरीश थापा उर्फ हरका पुत्र पूरण थापा, निकट स्टेडियम झूलाबस्ती कोटद्वार से 7.93 ग्राम व नाबालिग से 4.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तीनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक का सेवन करते हैं। यह स्मैक वह बरेली से खरीदकर लाए थे।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में प्रभारी सीआईयू मौ.अकरम, एसएसआई जगमोहन सिंह रमोला, उपनिरीक्षक सीआईयू कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक संजय रावत, हरीश कुमार व आरक्षी राहुल फोर शामिल थे।