नाबालिग समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, 23.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

नाबालिग समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, 23.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

 

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने कौड़िया स्थित दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के पास चैकिंग के दौरान नाबालिग सहित तीन नशा तस्करों से 23.09 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत दो लाख तीस हजार रुपये आंकी गई है।

 

पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान शुभम भण्डारी पुत्र स्व. राजा भण्डारी, झूलाबस्ती कोटद्वार से 10.36 ग्राम, हरीश थापा उर्फ हरका पुत्र पूरण थापा, निकट स्टेडियम झूलाबस्ती कोटद्वार से 7.93 ग्राम व नाबालिग से 4.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तीनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक का सेवन करते हैं। यह स्मैक वह बरेली से खरीदकर लाए थे।

 

पुलिस ने तीनों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में प्रभारी सीआईयू मौ.अकरम, एसएसआई जगमोहन सिंह रमोला, उपनिरीक्षक सीआईयू कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक संजय रावत, हरीश कुमार व आरक्षी राहुल फोर शामिल थे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *