डॉ. सौरभ मिश्र ने प्रथम सी०डी०एस० जनरल विपिन रावत को दी रक्तांजलि

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। देवभूमि विकास संस्थान, उत्तराखण्ड द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज कोटद्वार में प्रथम सी०डी०एस० जनरल विपिन रावत की पुण्यस्मृति में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रथम सी०डी०एस० जनरल विपिन रावत की पुण्यस्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 लोगो ने पंजीकरण करवाया। जिसमे 50 रक्तदानियों ने दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान किया। इसी दौरान शिक्षक डा०सौरभ मिश्र ने 22वां रक्तदान कर प्रथम सी०डी०एस० जनरल विपिन रावत को रक्तांजलि अर्पित की। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य मंत्रीगणों ने भी रक्तदानियों के साथ डा०मिश्र को रक्तदान में सहयोग देनेे बधाई दी बता दें डॉ. मिश्र वर्तमान में विकासखण्ड दुगड्डा के राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में कार्यरत हैं और निरंतर सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। इससे पूर्व उन्होने 15 अगस्त 2023 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश के लिए रक्तदान किया था।
डॉ. मिश्र का कहना है कि वह स्वयं को सौभाग्यशाली समझते है की वह दूसरों के जीवन को बचाने के लिए ईश्वर ने उन्हें इस योग्य बनाया है। साथ ही कहा की उन्हें इस बात का भी गर्व है की अपने अध्यापन से नव युवा छात्रों को देश के रक्षक के रुप में सैनिक भर्ती हेतु प्रेरित करने एवं भारत देश के प्रति कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देकर प्रोत्साहित करने का अवसर मिल रहा है। वहीँ खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन ने 22वें रक्तदान करने पर भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए डा० मिश्र को देशप्रेमी , मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्ति बताया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *