संदीप बिष्ट
देहरादून। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय विश्विद्यालय में आयोजित सेमिनार में फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के संस्थापक और अध्यक्ष मनोवैज्ञानिक डॉ.पवन शर्मा ने शिक्षकों, छात्रों और प्रतिभागियों को उच्च शिक्षा में काउंसिलिंग एवं सलाह के प्रभावी प्रभाव के विषय में जानकारी देते हुए मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई तकनीकी गुर सिखाये।
डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक सूचना युग में नई पीढ़ी की मानसिक चुनौतियों को समझने एवं उनके बेहतर समाधान के लिए उपचार की प्राचीन पद्धति के साथ नई तकनीक के समायोजन से अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कार्यशाला में प्रतिभागियों की शंका का समाधान भी किया। बता दें कि फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता और उपचार के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं थेरेपी की सुविधा प्रदान करती है जिससे लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।
Leave a Reply