
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट द्वारा दिवंगत व कार्यरत संस्थापको के सम्मान में कृतज्ञता समारोह का आयोजन कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में किया गया। वरिष्ठ समाजशास्त्री प्रोफेसर पी.सी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार डी.लिट् प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य सहकारी बैंक रांची (पूर्व महाप्रबंधक ज़िला सहकारी बैंक गढ़वाल कोटद्वार) को समाज सेवा व वंचित छात्र/छात्राओ की शिक्षा विस्तार में अमूल्य योगदान देने के लिए विश्वरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर उत्तराखंड सम्मान से सम्मानित किया गया।
वहीँ निर्धन छात्रों ,अनाथ एवं दिव्यागों की सेवा करने के लिए लक्ष्मी देवी अध्यक्षा,विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट कोटद्वार को दर्शन लाल चौधरी स्मृति सम्मान 2023 से नवाजा गया ।
आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘ सर्वोदयी पुरूष’ द्वारा ट्रस्ट के दिवंगत संस्थापक सदस्यों विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा जी, दर्शन लाल चौधरी , वी डी उनियाल , माया राम देवरानी , एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज एवं डॉ. मंगलदेव ध्यानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ व आचार्य धर्म शास्त्री (पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी एम्स दिल्ली ) के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की गई ।
इस अवसर पर प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोडियाल ‘अरुण’ ने डॉ. मनोज कुमार को बैंकिंग क्षेत्र के सूर्य बताया। मुख्य अथिति शशिप्रभा रावत ने डॉ. मनोज कुमार को श्रद्धा व सम्मान के उचित और पात्र बताया । सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ. पी सी जोशी ने कहा कि समाज मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता है और रूढिवादिता विकास लिए बाधक बनती है । सम्मान पाने के बाद डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को मनुष्य बनाती है हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ,उत्तम स्वास्थ्य व महापुरुषों के आदर्शों पर चलना होना चाहिए ।
कार्यक्रम में चक्रधर शर्मा ‘कमलेश,’सत्यप्रकाश थपलियाल, अनुराधा नैथानी, डॉ. संगीता चौधरी,जनार्दन बुडाकोटी, बीरेंद्र देवरानी, धीरजधर बछुवान आदि ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम का संचालन कैप्टन पी एल खंतवाल ने किया । इस अवसर पर सुरभि देवरानी, विकास आर्य , महेंद्र अग्रवाल, प्रवेश नवानी ,सुरेन्द्र चौधरी, शिव कुमार, ओमप्रकाश बड़थ्वाल, सुनीता बिष्ट , अनिल ध्यानी आदि मौजूद रहे ।