जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली ने लिया आपदाग्रस्त क्षेत्रों में विभाग द्वारा वितरित किये जा रहे जलपान/ भोजन व्यवस्था का जायजा
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान के दिशा निर्देशन में तहसील कोटद्वार/यमकेश्वर के आपदा प्रभावित क्षेत्र में जिला पूर्ति अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल के0एस0 कोहली ने कोटद्वार स्थित आपदा राहत शिविरों में प्रभावित परिवार/व्यक्तियों को उपलब्ध कराए जा रहे जलपान/ भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा कोटद्वार में बारात घर ,झूलाबस्ती ,नगर निगम, मद्रासी कॉलोनी, काशीराम पुर,पंचायत घर, झूला बस्ती प्राथमिक विद्यालय नंबर 3, रतन पुर मातेश्री वेडिंग प्वाइंट, गुरुद्वारा गोविंद नगर, गाड़ीघाट परमेश्वरी वेडिंग प्वाइंट, जेके फार्म/टूरिस्ट गार्डन में आपदा प्रभावितों को नियमित रूप से प्राथमिकता पर भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। ताकि प्रभावतों को खाने पीने की कोई समस्या न हो। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की इस आपदा के घड़ी में प्रशासन/ जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार 24 घंटे हर संभव राहत सामग्री वितरित की जा रही है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में गैस/डीजल/पेट्रोल/राशन/राहत सामग्री का नियमित रूप से आपूर्ति की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है साथ ही तहसील की मांगानुसार प्रभावित परिवार / व्यक्तियों को ड्राई राशन के पैकेट तैयार कर उपलब्ध कराए जा रहे है। जिसका वितरण तहसील द्वारा प्रभावितों को समय पर किया जा रहा है। अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों एकेश्वर, नौगांव खाल, सतपुली, पोखड़ा, पौखाल, कांडी, यमकेश्वर आदि विभिन्न क्षेत्रों में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत दिए गए निर्देशोंके अनुक्रम में संबंधित उप जिलाधिकारी, व्यापार संघ तथा मंडी समिति के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति किए जाने हेतु कोटद्वार से आपूर्ति किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग से भारी वाहन से दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति न होने के कारण अल्टरनेट मार्ग से छोटे वाहनों से एकेश्वर बाजार में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही नौगांव खाल, चौबटा खाल, आदि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में छोटे वाहनों से दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु प्रशासन के सहयोग से विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त रामड़ी , पुलिंडा, मथानां, कांडई, बल्ली आदि क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति की गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि आपदा को दृष्टिगत रखते हुए विभाग के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतें जाने, अपने अपने क्षेत्र में गैस/डीजल/पेट्रोल/दैनिक आवश्यक वस्तुओं की समुचित उपलब्धता बनाए रखे जाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। कहा की तहसील कोटद्वार/ यमकेश्वर अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र में विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों में पूर्ति निरीक्षक कोटद्वार करन क्षेत्री, पूर्ति निरीक्षक ऋषिकेश ज्योति पुंडीर नेगी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पौखाल कैलाश नेगी, पूर्ति निरीक्षक कांडी राखी, संजना बिष्ट, मुकेश पंवार, मालती बिष्ट, सोहन भंडारी, अमित पंवार आदि के द्वारा तत्परता से प्रभावितों को राहत सामग्री/भोजन व्यवस्था करवाई जा रही है।