कोटद्वार के बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र सिंह रावत ने की मुख्यमंत्री से भेंट

संदीप बिष्ट
देहरादून। जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार के बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी को कोटद्वार क्षेत्र में अनेकों शैक्षणिक संस्थान के बावजूद पुस्तकालय न होने से छात्रों को विभिन्न प्रकार के समाचार पत्रों,धार्मिक पुस्तकों को पढ़ने की लिए कोई साधन न होने के कारण परेशानियों के विषय में अवगत कराते हुए कोटद्वार में एक पुस्तकालय भवन की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की कोटद्वार को समस्त गढ़वाल क्षेत्र के द्वार के नाम से भी जाना जाता है और आए दिन खेलों का आयोजन होता रहता है परंतु वर्षा एवं शीतकाल में खेलों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है जिसके लिए कोटद्वार में एक इनडोर स्टेडियम निर्माण की मांग की। कहा की इनडोर स्टेडियम का निर्माण होने से खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा साथ ही कोटद्वार का नाम देश विदेश में प्रसिद्धि पाएगा।
साथ ही जानकारी दी कि कोटद्वार से पर्यटक नगरी लैंसडाउन तथा कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के दर्शनों के लिए देश विदेश से सैकड़ो पर्यटक कोटद्वार आते हैं परंतु कोटद्वार में एक राजकीय अतिथि गृह न होने के कारण पर्यटकों एवं अति विशिष्ट अतिथियों को अन्यत्र शहरों की ओर जाना पड़ता है जिसकारण कोटद्वार में एक राजकीय अतिथि गृह निर्माण की अति आवश्यकता की मांग भी रखी।
वहीँ कोटद्वार का समस्त क्षेत्र के नगर निगम बनने के बाद भी वर्तमान में लोगों को अपने प्रमाण पत्रों के लिए कभी राजस्व विभाग तो कभी नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते है ग्रामीणों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र को गैर कृषि भूमि घोषित करने की मांग के साथ साथ कोटद्वार की अनेकों बहुप्रतीक्षित मांगे मुख्यमंत्री धामी के सम्मुख रखी गई है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया है।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *