◆भूमि हस्तांतरण के पुराने प्रकरणों को मिशन मोड पर निस्तारित करने के दिए निर्देश
पौड़ी। जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित समीक्षा बैठक में संबंधित उप जिलाधिकारियों, वनाधिकारियों व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि हस्तांतरण के जितने भी पुराने प्रकरण है उनको मिशन मोड पर निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों व विकास कार्यों के लिए कार्यदाई संस्था की ओर से तथा विभिन्न विभागों की ओर से उनकी आवश्यकतानुसार जितनी भी भूमि से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उन प्रस्ताव के अनुरूप संबंधित अधिकारी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों, निकायों और विकास खण्ड स्तर से जो भी भूमि हस्तांतरण के सम्बन्धित आपत्तियां आनी है उनको भी तत्काल फील्ड सर्वे करते हुए देना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल, उप जिलाधिकारी अबरार अहमद व शालिनी मौर्य सहित संबंधित अधिकारी कैंप कार्यालय में तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।