जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की वित्तीय व भौतिक प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
◆ अपूर्ण कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए माइक्रो प्लान बनाते हुए कार्य करने को किया निर्देशित
◆ योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का आपसी विचार विमर्श से करें समाधान
◆वन भूमि से संबंधित प्रकरणों का भी तेजी से करें निस्तारण
◆ संबंधित खंड विकास अधिकारी अपने स्तर से पेयजल निगम, जल संस्थान आदि विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें
पौड़ी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने हर घर जल तथा पेयजल से संबंधित अन्य सभी योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि जो कार्य अभी तक अपूर्ण हैं उनको तय समय में पूरा करने के लिए माइक्रो प्लान बनाएं तथा उस पर अमल करते हुए कार्य पूर्ण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभाग आपसी समन्वय से योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का समाधान तलाशें।
जिलाधिकारी ने वन विभाग के समन्वय से जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए वन भूमि से संबंधित प्रकरणों को भी त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को भी अपने स्तर पर पेयजल निगम, जल संस्थान और संबंधित कार्यवाही संस्थाओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वर्चुअल माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय, विभिन्न क्षेत्रों से पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता, स्वजल, खंड विकास अधिकारी, संबंधित उप जिलाधिकारी, वन विभाग के अधिकारी तथा संबंधित अन्य कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।