जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कोटद्वार में आपदा प्रबंधन से संबंधित निर्माण कार्यों को लेकर किया वर्चुअल बैठक का आयोजन

  • कोटद्वार से जुड़े आपदा प्रबंधन से संबंधित निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें
  • विभिन्न विभागों की पूर्णत अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को भी प्रस्ताव में करें शामिल

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कोटद्वार से जुड़े सभी आपदा प्रबंधन से संबंधित निर्माण कार्यों को लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कोटद्वार से जुड़े सभी आपदा संबंधित निर्माण कार्यों का शीघ्र प्रस्ताव बनाने तथा विभिन्न विभागों की पूर्णत अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को भी प्रस्ताव में शामिल करने को कहा। वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, नगर निगम, उरेडा, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित ऐसे सभी विभागों को निर्देशित किया की जिनकी परिसंपत्ति आंशिक अथवा पूर्ण रूप से कोटद्वार में वर्तमान मानसूनी बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी को अपनी -अपनी परिसंपत्तियों के निर्माण, पुनर्निर्माण तथा पूर्णता अथवा आंशिक सुधारीकरण जो भी कार्य किया जाना है उन सभी कार्यों को प्रस्ताव में शामिल करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों मानसून की बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों के सुधारीकरण और निर्माण से संबंधित किए गए कार्यों को भी प्रस्ताव में शामिल करने को कहा।
इस दौरान संबंधित क्षेत्रों से उप जिलाधिकारी के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, सिंचाई , वन विभाग , विभाग उरेडा आदि संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *