- कोटद्वार से जुड़े आपदा प्रबंधन से संबंधित निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें
- विभिन्न विभागों की पूर्णत अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को भी प्रस्ताव में करें शामिल
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कोटद्वार से जुड़े सभी आपदा प्रबंधन से संबंधित निर्माण कार्यों को लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कोटद्वार से जुड़े सभी आपदा संबंधित निर्माण कार्यों का शीघ्र प्रस्ताव बनाने तथा विभिन्न विभागों की पूर्णत अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को भी प्रस्ताव में शामिल करने को कहा। वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, नगर निगम, उरेडा, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित ऐसे सभी विभागों को निर्देशित किया की जिनकी परिसंपत्ति आंशिक अथवा पूर्ण रूप से कोटद्वार में वर्तमान मानसूनी बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी को अपनी -अपनी परिसंपत्तियों के निर्माण, पुनर्निर्माण तथा पूर्णता अथवा आंशिक सुधारीकरण जो भी कार्य किया जाना है उन सभी कार्यों को प्रस्ताव में शामिल करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों मानसून की बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों के सुधारीकरण और निर्माण से संबंधित किए गए कार्यों को भी प्रस्ताव में शामिल करने को कहा।
इस दौरान संबंधित क्षेत्रों से उप जिलाधिकारी के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, सिंचाई , वन विभाग , विभाग उरेडा आदि संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।