जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना

संदीप बिष्ट
पौड़ी । माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जनपद मुख्यालय में रैली का आयोजन किया गया। 17 जून 2023 शनिवार को माननीय जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल आशीष नैथानी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।

रैली पौड़ी के कंडोलिया मैदान , एजेंसी चौक, अपर बाजार होते हुए रामलीला मैदान में संपन्न हुई। जान जागरूकता रैली में पारिवारिक न्यायधीश भारत भूषण पाण्डेय ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गडवाल के सीनियर सिविल जज /सचिव अकरम अली , न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी प्रतीक मथेला , ए.एस.पी पौड़ी अनूप काला, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम आदि ने प्रतिभाग किया।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *