संदीप बिष्ट
पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत ग्राम बैंगवाड़ी स्थित मतदेय स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगवाड़ी भाग 138 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदेय स्थल पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा तथा बी.एल.ओ द्वारा किये जा रहे मतदान पर्ची वितरण की प्रगति की जानकारी ली।
रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगवाड़ी में स्थित मतदेय स्थल का निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर रैम्प, पेयजल, विद्युत, शौचालय, सुगम प्रवेश व निकासी इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित बीएलओ से मतदाता पर्ची (स्लीप) वितरण की जानकारी लेते हुए कुल मतदाताओं, नये मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता तथा वोटर लिस्ट की जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को मतदाता पर्ची (स्लीप) का शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर बी0एल0ओ0 अमीता देवी सहित तहसील व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ियो को नशे के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना है : जिलाधिकारी
उत्तराखंड राज्य दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में जिला कार्यलय परिसर मैं साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के…