लगातार हो रही बारिश पर आपदा प्रबंधन की बैठक

बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें अफसर: डीएम

पौड़ी। जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीएम डा.आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में आपदा प्रबंधन की बैठक ली। उन्होंने सभी अफसरों को बरसात को देखते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने व अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

कहा कि जिले में बारिश से कुछ घटना होती है तो तत्काल उसकी सूचना दें। बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई व लोनिवि के अधिकारियों को बरसात के समय बंद सड़कों की जानकारी प्रस्तुत करने, मार्गों को जेसीबी के माध्यम से तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीनगर, कोटद्वार व यमकेश्वर के एसडीएम को कहा कि जहां-जहां बरसाती पानी जमा हो रहा है व घरों को नुकशान दे रहा है तो ऐसी स्थिति में वहां पानी की निकासी करे।

डीएम ने विद्युत विभाग को पेड़ों की लॉपिंग करवाने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की सूचना मिलते ही वहां समय पर पेयजल लाइनों को ठीक करने, जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बारिश होने पर चारधाम यात्रा व कांवड यात्रा को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराएं।

डीएम ने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएफओ सिविल एवं सोयम केएन भारती, एएसपी संचार अनूप काला, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, आकाश जोशी, आरटीओ अनिता चंद, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीके नौटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली आदि शामिल रहे।

Related Posts

PRESS CLUB HARIDWAR के चुनाव का हुआ आगाज, 30 ने लिया नामांकन पत्र

PRESS CLUB HARIDWAR नामांकन के साथ प्रेस क्लब चुनाव का आगाज हो गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के लिए तीन व महासचिव पद के लिए दो सदस्यों ने नामांकन…

NUJ UTTARAKHAND के निवर्तमान एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने विजन और मिशन पर क्यों हुए सख्त……!

NUJ UTTARAKHAND की अल्मोड़ा जनपद इकाई द्वारा यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के एक स्थानीय होटल में किया गया।’ इस दौरान एनयूजे के निवर्तमान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *