DIRACTION OF HARIDWAR DM जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में चलाया गया छापेमारी अभियान

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रूड़की आशीष कुमार मिश्रा ने आज को प्रातः 10.00 बजे सहायक अभियन्ता, लघु सिचांई उपखण्ड रूडकी, राजकीय पशु चिकित्सालय रूडकी व कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी रूडकी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय सहायक अभियन्ता, लघु सिचांई उपखण्ड रूडकी में उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से हस्ताक्षर किये गये, अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये तथा एक कर्मचारी अवकाश पर पाया गया।

कार्यालय राजकीय पशु चिकित्सालय रूडकी में उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से हस्ताक्षर किये गये, अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये तथा कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं पाया गया, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी रूडकी में उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से हस्ताक्षर किये गये, अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये तथा खण्ड विकास अधिकारी रूडकी, ग्रामीण निर्माण विभाग मनरेगा के साथ-साथ 16 कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये।

The post DIRACTION OF HARIDWAR DM जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में चलाया गया छापेमारी अभियान first appeared on कलम की पहल .

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *