डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने अवैध रूप से पकड़ी पिकअप में सागौन की लकड़ी

नजीबाबाद/ हम आपको बता दें की हरगोविंद सिंह डिप्टी रेंजर ने अवैध रूप से जा रही पिकअप में सागवान की लकड़ी जो की नजीबाबाद से होकर रायपुर की ओर से जा रही थी तभी वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह को सूचना मिली की अवैध रूप से सागवान की एक पिकअप को त्रिपाल से रायपुर अड्डे की ओर से ले जाया जा रहा है ऐसा सुनते ही हरगोविंद सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने वन विभाग की टीम को वहां पर बुला लिया और मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी को जोकि सागौन से भरी हुई थी उसे पकड़ लिया। तथा पूछताछ करने पर पता चला कि सागौन प्रकोष्ठ से भरी हुई गाड़ी अजगर ठेकेदार की है और वह अवैध रूप से बढ़ापुर क्षेत्र से काटकर ला रहा था। डिप्टी रेंजर ने कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी को पुलिस चौकी मंडी समिति परिसर में ले जाकर खड़ा कर दिया जिसमें वन विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई । नजीबाबाद की वन विभाग की टीम मौके स्थल पर मौजूद रहे जिसमें रेंजर संदीप शर्मा डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह वन दरोगा नीतीश कुमार वन दरोगा मदन पाल कांस्टेबल रोहित आदि मौके पर मौजूद थे

  • Related Posts

    ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक का किया विमोचन

    संदीप बिष्ट सहारनपुर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहारनपुर स्थित भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक पत्रिका…

    साथ जियेगे साथ मरेंगे साथ जलेंगे

    नजीबाबाद। कभी कभी किताबी बातें और फिल्मी गीत ऐसे कुछ लिख जाते हैं जों समय सच कर दिखा देता है वहीं एक गाना जिसमें साथ जिएंगे साथ मरेंगे होंगे ना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *