नजीबाबाद/ हम आपको बता दें की हरगोविंद सिंह डिप्टी रेंजर ने अवैध रूप से जा रही पिकअप में सागवान की लकड़ी जो की नजीबाबाद से होकर रायपुर की ओर से जा रही थी तभी वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह को सूचना मिली की अवैध रूप से सागवान की एक पिकअप को त्रिपाल से रायपुर अड्डे की ओर से ले जाया जा रहा है ऐसा सुनते ही हरगोविंद सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने वन विभाग की टीम को वहां पर बुला लिया और मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी को जोकि सागौन से भरी हुई थी उसे पकड़ लिया। तथा पूछताछ करने पर पता चला कि सागौन प्रकोष्ठ से भरी हुई गाड़ी अजगर ठेकेदार की है और वह अवैध रूप से बढ़ापुर क्षेत्र से काटकर ला रहा था। डिप्टी रेंजर ने कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी को पुलिस चौकी मंडी समिति परिसर में ले जाकर खड़ा कर दिया जिसमें वन विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई । नजीबाबाद की वन विभाग की टीम मौके स्थल पर मौजूद रहे जिसमें रेंजर संदीप शर्मा डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह वन दरोगा नीतीश कुमार वन दरोगा मदन पाल कांस्टेबल रोहित आदि मौके पर मौजूद थे