उत्‍तराखण्‍ड

गर्जिया पर्यटन जोन को साल भर खोले जाने की मांग, नेचर गाइड्स ने सौंपा ज्ञापन

गर्जिया पर्यटन जोन को साल भर खोले जाने की मांग की जा रही है। रामनगर जिम कॉर्बेट नेचर गाइड एसोसिएशन के तत्वाधान में मौजूद नेचर गाइडों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दीगांत नायक को ज्ञापन सौंपा।

गर्जिया पर्यटन जोन को साल भर खोले जाने की मांग
कॉर्बेट नेचर गाइड एसोसिएशन के तहत नेचर गाइड्स ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दीगांत नायक को गर्जिया पर्यटन जोन को साल भर खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञपन सौंपा। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रिंगोडा गेट गर्जिया जोन को मानसून सीजन में स्थानीय ग्रामीणों के रोजगार एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भर खोला जाए।

15 दिन के बाद उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
नेचर गाइड्स का कहना है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का ये एक ऐसा पर्यटन जोन है जहां पर महिला नेचर गाइड भी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात करती है तो वहीं इस प्रकार के निर्णय लेकर महिलाओं का आगे रोजगार का संकट पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मानसून सत्र में पार्क के कुछ जोन खोले जाते हैं उसी प्रकार इस जोन को भी खोला जाए। मांग पूरी न होने पर उन्होंने 15 दिन के बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

विभाग का प्रयास है कि इसे भी वर्ष भर खोला जाए
इस मामले में उपनिदेशक दीगांत नायक का कहना है कि विभाग का प्रयास है कि इसे भी वर्ष भर खोला जाए। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाइड्स की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में विनोद बुधानी, मयंक तिवारी, बलवंत सिंह, सुनील फुलेरा, अंशुल, रणजीत सिंह, नंदन सिंह , हरिशंकर, प्रेम राज, तारादत्त तिवारी,पुष्कर सिंह, चंद्रसैखर,उमेश ध्यानी, विकास रावत,केशव सती,विजय रावत, प्रेम मेहरा,करन करकेती आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *