उत्‍तराखण्‍ड देहरादून

लोन के एक लाख साइबर ठग को लुटवाए

एक व्यक्ति ने एक लाख रुपये लोन लिया और रकम साइबर ठग को लुटा दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लंठी ने बताया कि रामनरेश निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर ने तहरीर दी कि 06 नवंबर को उन्होंने होम क्रेडिट के माध्यम से एक लाख का ऑनलाइन लोन लिया गया था।

रकम उनके खाते में उसी दिन आ गई। आरोप है कि उसके बाद उनको एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को होम क्रेडिट का मैनेजर बताया। उसने रामनरेश को बताया कि जो लोन उन्होंने लिया वो बहुत महंगा है। आरोपी ने उन्हें शिक्षा लोन लेने के लिए प्रेरित किया।

विश्वास में आकर रामनरेश ने शिक्षा लोन लेने के लिए हामी भर दी। आरोपी ने कहा कि शिक्षा लोन के लिए उन्हें पूराने लोन की रकम लौटानी होगी। इसके लिए आरेापी ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक स्कैनर भेजा। रामनरेश ने ऑनलाइन 95 हजार रुपये खाते में भेज दिए। आरोप है कि इसके बाद संबंधित फोन नंबर बंद हो गया। उन्होंने होम क्रेडिट के कस्टमर केयर नंबर पर इसकी पड़ताल की तो पता चला होम क्रेडिट की ओर से उन्हें कोई कॉल नहीं की गई थी।

 Dehradun syber crime news

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *