देहरादून। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा 9 से 13 सितम्बर तक खादी ग्रामोद्योग विभाग देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ’उद्यमिता विकास कार्यक्रम’ के अन्तर्गत मौन पालन (एपी कल्चर) विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डाॅ0) अनीता रावत द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वर्तमान में शिक्षा की एनईपी 2020 के अनुरूप दूरस्थ स्थान के महाविद्यालयों के छात्रों को उनके सर्वागीण विकास व प्रायोगिक ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से यूसर्क द्वारा उद्यमिता विकास हेतु अनेकों प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की समन्वयक यूसर्क की वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल के द्वारा सम्पूण्ज्ञ्र मौनपालन प्रशिक्षण की गतिविधियों,हैन्डस आॅन टेªनिंग के साथ मखुमख्खी फार्म में भ्रमण की रिर्पोट करते हुये बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होेेंगे। कार्यक्रम में प्रप्तेक प्रतिभागी द्वारा प्रशिक्षण की रिपोर्ट एवं अनुभव प्रस्तुत किये गये। निदेशक यूसर्क प्रो0 (डा0) अनीता रावत द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य के 8 जिलो से 12 संस्थानों के 42 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 मन्जू सुन्दरियाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Leave a Reply