सब्जी मंडी क्षेत्र में जूट बैग वितरित कर पॉलिथीन मुक्त जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, आजखबर। अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दक्षिण महानगर देहरादून एवम सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा सरस्वती विहार सब्जी मंडी में पॉलिथीन मुक्त जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण महानगर शिक्षण संस्थान प्रमुख राजेश्वरी सेमवाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने कहा किपॉलिथीन किस तरह से पर्यावरण एवम मानव जीवन को किस प्रकार से प्रभावित कर रहे हैं ये हम सभी भलीभांति जानते हैं। हमे स्वयं को ही बदलना होगा जिससे इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर महानगर पर्यावरण संयोजक जगदंबा नौटियाल जी ने कहा कि हमे एकल उपयोग पॉलिथीन से बचना चाहिए और अपने घर के कूड़े का निस्तारण घर पर ही किया जाना चाहिए। क्षेत्र के पार्षद विमल उनियाल ने आमजन एवम सब्जी मंडी विक्रेताओं से पॉलिथीन के इस्तमाल ना करने का आह्वान किया। पर्यावरण संयोजक  सुभाष नगर विकास नौटियाल ने कहा कि आज पॉलिथीन सूक्ष्म प्लास्टिक के रूप में मानव शरीर में पहुंच चुका है जिससे कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां आम हो रही है। इस अवसर पर सरस्वती विहार वार्ड नं 52 से उपास्थित 35 से अधिकत मातृ शक्तियों को पर्यावरण प्रेमी सिद्धार्थ शर्मा परिवार द्वारा सप्रेम भेंट जूट बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में समिति के  सचिव गजेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष श्री कैलाश तिवारी, प्रचार सचिव सोहन रौतेला,कचरा प्रबंधन प्रमुख अजय पैन्यूली, संगीता सेमवाल, बीना सेमवाल, रुचि कोटनाला,लक्ष्मी रावत, रेखा डंगवाल, कुसुम पटवाल, मंजू सेमवाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *