पेड़ से लटक मिला ITBP के जवान का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

लालकुआं में आईटीबीपी के जवान का शव पेड़ में लटका मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आईटीबीपी परिसर में अफरा- तफरी मची हुई है।

घटना बीते गुरुवार की है। दोपहर को गौला रेंज के वन कर्मियों ने हिरण बाबा मंदिर के पीछे गौला के जंगल में एक पेड़ की टहनी से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला। वनकर्मियों ने घटना की सूचना लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उत्तरकार कब्जे में ले लिया है।

जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान चंदन कुमार (26) पुत्र किशन राम मूल निवासी गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ 34वी वाहिनी ITBP के जवान के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना आईटीबीपी की बटालियन को दी। जिसके बाद आईटीबीपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *