
लालकुआं में आईटीबीपी के जवान का शव पेड़ में लटका मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आईटीबीपी परिसर में अफरा- तफरी मची हुई है।
घटना बीते गुरुवार की है। दोपहर को गौला रेंज के वन कर्मियों ने हिरण बाबा मंदिर के पीछे गौला के जंगल में एक पेड़ की टहनी से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला। वनकर्मियों ने घटना की सूचना लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उत्तरकार कब्जे में ले लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान चंदन कुमार (26) पुत्र किशन राम मूल निवासी गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ 34वी वाहिनी ITBP के जवान के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना आईटीबीपी की बटालियन को दी। जिसके बाद आईटीबीपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।