उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में हुआ नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

संदीप बिष्ट
कल्जीखाल। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारीखाल ब्लाॅक प्रमुख एवं उत्तराखण्ड प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कहा की महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल के प्राचार्य डाॅ0 केबी श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का भवन अभी निर्माणाधीन है और महाविद्यालय को जल्द ही नया भवन मिल जाएगा। साथ ही कहा कि महाविद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास सभी लोगों को करना होगा। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. नीति शर्मा ने किया। डाॅ.निशा चैहान, डाॅ. राजेश कुमार ,डाॅ. बबलू कुमार ने भी नशा मुक्ति पर छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम में संजय पटवाल, अर्जुन पटवाल एवं प्रिया नेगी, चांदनी, गरिमा, किरन, मानसी, मीनाक्षी, तश्वर, सचिन, अभिषेक, नितिन, नीतू, राखी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *