संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रक्तदान के यूँ ही महादान नहीं कहा जाता है। इस बात को आज फिर ब्लड कैंसर से पीड़ित कुंभीचौड़ निवासी विकास रावत के लिए कोटद्वार के अलग अलग क्षेत्रों से कड़ाके की ठंड में घरों से निकल कर रक्तदान- महादान कर साबित कर दिखाया। बता दें 31 वर्षीय विकास रावत राजकीय इंटर कॉलेज लैंसडोन में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। और वर्तमान में ब्लड कैंसर से जूझ रहे है। जिनका उपचार हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में चल रहा है। ब्लड कैंसर के कारण इनको लगातार रक्त की आवश्यकता पड़ रही है और परिवार को रक्त की पूर्ति करने में परेशानी हो रही है। विकास को रक्त की पूर्ति हो सके इसके लिए इनकी धर्मपत्नी कल्पना रावत एवं रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने सभी रक्तदानियों से विन्रम अपील की थी।
विकास रावत को उपचार के दौरान रक्त की कमी न हो इसके लिए गेंद मेला सेवा समिति किशनपुर द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का हुजूम उमड़ पड़ा। हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट से डॉ. प्रांशु के निर्देशन तथा स्टाफ नर्स शशि भट्ट , तकनिकी स्टाफ हिमांशु , पूजा , भूपेंद्र , प्रवीण , ललित ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 140 रक्तदानियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया जिसमे से 120 लोगो ने रक्तदान किया।
बता दें रक्त संग्रहण किट कम पड़ जाने के कारण 120 लोग ही रक्तदान कर सके। जबकि 80 लोगों का नाम आगामी रक्तदान शिविर के लिए नोट किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में गेंद मेला सेवा समिति किशनपुर के अध्यक्ष विकास कुकरेती , समाज सेवी मनीष केष्टवाल , गौरव कुकरेती , हिमांशु , “रक्तपुरुष” दलजीत सिंह, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी के प्रबंधक गिरिराज सिंह रावत , समाज सेवी प्रणिता कंडवाल , राजीव डबराल , मोहित कंडवाल , शानू ध्यानी आदि ने महत्पूर्ण सहयोग प्रदान किया।