- पहले दिन 957 मरीजों ने उठाया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का लाभ
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कण्व नगरी कोटद्वार के देवी रोड़ स्थित हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के स्थानीय क्लिनिक का निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर के आयोजन के साथ ही विधिवत उद्धघाटन किया गया। 27 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नेत्र जाँच शिविर के पहले दिन नेत्र रोग क्लीनिक में नेत्र जाँच के लिए मरीजों का ताँता लगा रहा।
निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर के पहले दिन 957 मरीजों ने क्लीनिक में पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों की जाँच करवाकर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से परामर्श लिया। जाँच के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ.नितिन मुकेश ने 433 मरीजों को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया। जिनका दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। नेत्र जाँच शिविर में 849 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां वितरित किये गए तथा रक्त जांचें भी की गई। बता दें अभी शिविर 28 एवं 29 जुलाई को भी आयोजित किया जायेगा जिसका स्थानीय लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं।