नजीबाबाद। नगर नजीबाबाद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और नजीबाबाद पालिका अध्यक्ष मोजम इंजीनियर, एवं ग्राम पंचायत सहानपुर अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी के नेतृत्व में नगर में रोड शो निकाला गया। रोड शो में नजीबाबाद नगर के लोगों की भारी संख्या देखी गई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया रोड शो मोहल्ला रमपृरा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य चौराहा से होते हुए, मोहल्ला मुगलसरा एवं पठानपुरा ,मोहल्ला जपतागंज पहुँचकर रोड शो का समापन किया गया। रोड शो के दौरान युवकों में भारी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे, जिसमें महिलाएं एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान मुख्य रूप चंद्रशेखर आजाद, खुर्शीद मंसूरी, मुअज्जम इंजीनियर, नदीम सिद्दीकी, इब्राहिम एडवोकेट, प्रवेश कुमार, अनुराधा एडवोकेट, नूवी आसिफ, अनीस अहमद आदि तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।