crime news
उत्‍तराखण्‍ड

crime news पत्नी का रिश्ता शर्मसार:15 हजार रुपये दे दे… मना करने पर पति ने उठाई पुश्तैनी तलवार और पत्नी को बेरहमी से काट डाला

crime news गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर के भोजपुर इलाके में पति-पत्नी का रिश्ता शर्मसार हो गया। पति ने पत्नी की तलवार से काटकर हत्या कर दी। बचाव में आए बच्चे भी घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। crime news

crime news जानकारी के अनुसार, गांव फजलगढ़ में मंगलवार सुबह 15 हजार रुपये को लेकर चल रहे विवाद में पति धर्मवीर ने तलवार से वार कर पत्नी सुंदरी (52) की निर्मम हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बच्चों पर भी आरोपी ने हमले की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
आरोपी धर्मवीर जाटव गांव में सब्जी बेचता है। बताया गया कि धर्मवीर नशे का आदी है। धर्मवीर की पत्नी ने घरेलू काम के लिए एक सहायता समूह से कुछ दिन पहले 50 हजार रुपये लोन लिया था। सुंदरी ने 35 हजार रुपये घर की मरम्मत में खर्च कर दिए। crime news

यह भी पढ़े :अवैध संबंधों के शक में भाई ने साथी के साथ मिलकर कर दी बहन की हत्या, गंगनहर में फेंका शव

crime news पता चला है कि  15 हजार रुपये बचे थे। धर्मवीर 15 हजार रुपये मांग रहा था, पत्नी सुंदरी ने उसे रकम देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर एक बार फिर से पति धर्मवीर ने पत्नी से फिर विवाद करना शुरू कर दिया। crime news

crime news आसपास के लाेगों ने बताया कि  देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि धर्मवीर ने सुंदरी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चीख  सुनकर उनके बच्चे बचाव करने पहुंचे तो धर्मवीर ने उन पर भी हमला किया। शोर सुनकर भीड़ को आता देखकर धर्मवीर मौके से फरार हो गया। crime news

crime news सूचना मिलते ही एसीपी मोदीनगर और भोजपुर पुलिस  मौके पर पहुंची। एसीपी का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी की लिए टीम लगी हुई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना से आसपास के लोग भी हैरान हैं। crime news

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *