क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के शिवपुर स्थित क्रिएटिव चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की। विद्यालय परिसर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की सभी बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण की जन्म और उनकी बाल- लीलाओं पर सुंदर और मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्णा, सुदामा,बलराम ,कंस मामा ,यशोदा माइयाँ आदि का सुंदर-सुंदर दृश्य नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ द्वारा सभी बच्चों ,अभिभावकों एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *