गौ सेवकों ने दुर्गा देवी मंदिर के समीप से किया नंदी का रेस्क्यू

कोटद्वार। मानवता के मूल्यों को हृदय में संजोकर रात-दिन गौ एवं पशु सेवा के लिए जीवन समर्पित कर चुके पशु प्रेमी एवं गौ रक्षकों ने दुर्गा देवी मंदिर दुगड्डा के समीप से घायल नंदी महाराज का रेस्क्यू किया। कोटद्वार भाबर किशनपुरी निवासी प्रदीप कंडवाल, हिमांशु शाह,अंश शर्मा तथा कोटद्वार से विक्रांत भंडारी और जतिन पंत ने चोटिल हुए नंदी महाराज का रेस्क्यू किया। इसी बीच दुग्गडा से हरिद्वार जा रहे मनीष ने नंदी महाराज को कोटद्वार लाने के लिए बुक किये गए छोटे हाथी का खर्चा नंदी सेवा हेतु समर्पित किया और नंदी महाराज को कोटद्वार पहुँचाने के बाद ठीक रात्रि 9 बजे हरिद्वार के लिए निकल पड़े। गौ रक्षक विक्रांत भंडारी ने जानकारी दी की नंदी महाराज को बहुत ही मुश्किल से कोटद्वार नगर निगम की गौशाला में ला पाए और पशु प्रेमी प्रकाश ढौंडियाल एवं बबलू नेगी कड़क पहाड़ी के साथ मिलकर रात्रि में ही घावों को साफ कर प्राथमिक उपचार शुरू किया। जानकारी दी प्रातः 9 बजे पशु चिकित्सक ने घायल नंदी महाराज का उपचार शुरू किया। कहा की थोड़े से जन सहयोग से नंदी का उपचार आरंभ किया गया है और कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आश्वस्त किया गया की नंदी महाराज के ईलाज में कोई कमी नहीं आएगी इसके लिए समिति समाज सेवियों की सहायता लेगी।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *