जसबीर राणा के नेतृत्व मे कांग्रेस शिष्टमंडल ने पार्किंग शुल्क, आवारा पशुओं तथा सीवर की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील परिसर के बाहर एवं शहर की सड़कों के किनारे पार्किंग बनाकर पार्किंग शुल्क वसूलने तथा आवारा पशुओं एवं सीवर होल की समस्या को लेकर कांग्रेस शिष्टमंडल ने पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा के नेतृत्व मे नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर कोटद्वार में नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे पार्किंग शुल्क समाप्त करने, किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशुओ से निजात दिलाने तथा सड़कों में बने सीवर होल के खुले ढक्कनो को तथाशीघ्र ठीक करने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन अपनी पार्किंग का निर्माण कर शुल्क वसूले। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सिचाई विभाग की भूमि पर शुल्क वसूलने का नगर निगम प्रशासन को कोई अधिकार नही है। कहा की भाजपा सरकार ने कोटद्वार को नगर निगम बनाते समय बड़े बड़े सपने दिखाये थे लेकिन वर्तमान में उन दावों की रोज पोल खुलती दिखाई दे रही है। आरोप लगाया की सरकार उचित बजट का आबंटन न कर कोटद्वार की जनता की भावनाओ से खिलवाड कर रही है।
नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के लिए रजनीश रावत एडवोकेट, पूर्व प्रधान बीरेन्द्र रावत, पूर्व प्रधान विनोद रावत, पूर्व प्रधान महेश नेगी,किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह पयाल,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, आशुतोष कण्डवाल, अनुज भट्ट, शादाब अहमद, युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव अतुल नेगी,गौरव ठाकुर, दिनेश शर्मा,विजय थपलियाल, भारत रावत, सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल थे।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *