बद्रीनाथ सीट और मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस खत्म कर दिया है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस नेता लखपत बुटोला को उम्मीदवार बनाया है। जबकि मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन पर दांव खेला है।
सोमवार को कांग्रेस हाईकमान ने लिस्ट जारी कर दोनों सीटों के लिए उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है। बता दें इन दिनों सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग होनी है। जबकि 13 जुलाई को नतीजे आने है।
बताए चलें बद्रीनाथ सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी भाजपा में शामिल हो गए थे। जबकि मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा विधायक सरवत करीम का निधन हो गया था। जिसके बाद दोनों सीट खली हुई थी।