उत्तर प्रदेश नजीबाबाद बिजनौर

हर घर जल योजना के तहत टंकी निर्माण में हो रही देरी की शिकायत

नजीबाबाद….. हर घर जल योजना के तहत टंकी निर्माण में हो रही देरी की शिकायत पर जल निगम ने कहा है कि कार्य जल्द शुरू किया जाएगा ।
ब्लॉक की ग्राम पंचायत आदर्श नगर धनौरा जिसकी आबादी हजारों मे हैं यहां कुछ समय पूर्व यहां पर पेयजल टंकी के लिए रिबोर कार्य शुरू किया गया था परंतु कुछ दिनों बाद ही कार्य को जमीनी विवाद कह कर बंद कर दिया है जिससे क्षेत्र की जनता मे रोष था। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन को अवगत कराते हुए टंकी निर्माण के लिए जमीन की पैमाइश की मांग करते हुए बताया कि क्षेत्र में टंकी निर्माण में हो रहे बिलंब से गर्मी के मौसम में आमजन परेशान है, आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की मंशा है अत टंकी निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए इसी परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश जल निगम बिजनौर के अधिशासी अभियंता ने आरटीआई कार्यकर्ता को बताया कि वर्तमान में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनौरा पेयजल योजना के पुनर्गठन का कार्य मै०एल०सी०इन्फ्रा प्रो०प्रा०लि० द्वारा किया जा रहा है। एजेन्सी द्वारा विभाग को अवगत कराया गया है कि ग्राम में बंद पड़ी पेयजल योजना के निर्माण के कार्य को शीघ्र शुरु दिया जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *