प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा की अगुवाई में प्रयावरण की जागरूकता हेतु स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित स्वच्छता रैली निकालने से पूर्व प्रमुख राणा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।अपने सम्बोधन में प्रमुख राणा ने कहा कि हम जो आज स्वच्छता की शपथ ले रहे है उसका पालन जरूर करे तथा अन्य ग्रामवसियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें ये स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा चल रहा है
इसमें सभी ग्राम पंचायतो में रैली निकालकर ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व को बताना पड़ेगा तथा उन्हे जागरूक करना पडेगा जब हमारी स्वच्छता रहेगी तभी हमारा प्रयावरण स्वच्छ रहेगा।स्वच्छता रैली विकासखण्ड मुख्यालय से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए राजमोहन नेगी के दुकान पर समापन हुई रैली का संचालन खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह रावत द्वारा किया गया
जिसमें राजकी इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं विकासखण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों जन प्रतिनिधियों स्वयं सेवी संस्थाओं एवं बाजार के दुकानदारो ने प्रतिभाग किया। रैली के साथ चल रहे कूडा वाहन में रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियो ने बाजार से कूड़ा कचरा उठाकर कूड़ा वाहन में एकत्रित किया इस बीच स्वच्छता के नारे लगाकर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया रैली में प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल,शिक्षक विनोद भारद्वाज,अजय कण्डवाल रेखा ध्यानी, स्वय सेवी संस्था के पुष्पा रावत,गीता देवी,क्षे0पं0स0 राजमोहन सिंह नेगी प्रधान सतीस चन्द्र,वरि0 प्रशा0 अधिकारी कुमलेश बलोधी,विकासखण्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारी स्थानीय दुकानदारो एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।