संदीप बिष्ट
पौड़ी।माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर पौड़ी से टेका रोड पर स्थित लास्ट व्यू प्वाइंट ,अपर चोपड़ा स्थित योगा पॉइंट से बस स्टैंड, कांजी हाउस से न्यू बस स्टैंड तथा श्रीनगर रोड स्थित सतपाल महाराज धर्मशाला से बस स्टैंड व छतरी धार का स्वच्छता अभियान के चयनित किया गया।
रविवार प्रातः 8:00 बजे राष्ट्रगान के साथ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला जज आशीष नैथानी ,पारिवारिक न्यायधीश भारत भूषण पाण्डेय , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल अकरम अली, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ,अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला , जिला न्यायालय / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण ,वन विभाग ,पुलिस विभाग के कार्मिक तथा स्कूल के छात्र व छात्राओं ने सफाई कार्यक्रम में श्रमदान कर 3.5 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया। जिसे बाद में नगर पालिका द्वारा रीसाइक्लिंग के लिए उठाया गया।
कार्यक्रम का समापन कंडोलिया मैदान स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया तथा चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग
जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल